kernel Kya Hota Hai Android Phone Me? Poori Jankari – दोस्तों अगर आप PHONE, TABLET, COMPUTER, LAPTOR का इस्तमाल करते है तो आपने KERNEL VERSION के बारे में तो ज़रूर सुना ही होगा पर क्या आप को पता है की KERNEL VERSION क्या होता है ? आज मैं आपको KERNEL VERSION की पूरी जानकारी देने वाला हु
kernel Kya Hota Hai
अगर आप अपने फ़ोन की SETTINGS में जायेंगे और फिर ABOUT DEVICE में तो आपको देखने को मिलेगा KERNEL VERSION और उसमे उस KERNAL की पूरी DETAIL दी हुई होती है जैसे KERNEL NAME, VERSION, LAST UPDATE आदि | ये सिर्फ ANDROID में ही नहीं होता बल्कि ये सभी DEVICE में होता है जैसे APPLE, BLACKBERRY, WINDOWS, SYMBIAN या फिर कोई भी COMPUTING DEVICE जहा पर आप कोई भी OPERATING SYSTEM को चलाते है तो ऐसे में KERNAL का होना बहुत ही ज़रूरी है तो ऐसे में हमे ये पता होना ज़रूरी है की KERNEL क्या होता है, वो कैसे काम करता है और इसकी क्या ज़रूरत है
इन्हें भी पढ़े – GPU Kya Hote Hai Poori Jankari
Android Phone Dheeme Kyu Ho Jate Hai
kernel ki Kya Zarurat Hai
तो देखिये अगर हम EXAMPLE लेते है ANDROID का तो एक ANDROID PHONE में बहुत सारे HARDWARE COMPONENT लगे होते है जैसे PROCESSOR, RAM, CAMERA, DISPLAY आदि और ठीक इसी तरह COMPUTER में भी लगे होते है तो ऐसे में एक SYSTEM की ज़रूरत होती है जो HARDWARE को ढंग से इस्तमाल कर सके और उन सब को SOFTWARES तक पहुँचा सके चलिए इसको एक EXAMPLE के द्वारा समझते है
EXAMPLE
तो देखिये मान लीजिये की एक BANK ACCOUNT आपका है और एक BANK ACCOUNT आपके दोस्त का है तो आपको अपने दोस्त के ACCOUNT में पैसे भेजने है तो पैसे भेजने के लिए आपको BANK जाना पड़ेगा उसके बाद ही आप अपने दोस्त तक पैसे पहुँचा सकते है तो इस पुरे काम में BANK एक ऐसा SYSTEM है जो आपकी मदद करेगा | ठीक उसी तरह आपके पास एक ANDROID DEVICE है और आप उसमे कोई भी APPLICATION डाउनलोड करते है जैसे CAMERA APPLICATION तो अब जैसे ही मै उस APPLICATION को OPEN करता हूँ वैसे ही वो APPLICATION चाहेगी की वो मेरे PHONE के CAMERA को इस्तमाल कर सके या LED FLASH का इस्तमाल कर सके या फिर PHOTO CLICK होने के बाद वो PHONE में SAVE हो सके | तो ऐसे मै उस APPLICATION को उन सब HARDWARE (Camera,Led Flash) की ACCESS देने के लिए एक SYSTEM का होना बहुत ही ज़रूरी है और उस SYSTEM को ही कहते है KERNAL | KERNAL HARDWARE और SOFTWARE के बीच में बात चीत करने के काम आता है अगर किसी SOFTWARE को किसी भी HARDWARE की ज़रूरत होती है तो वो उसे PROVIDE करवाने के काम आता है | जब आप अपने फ़ोन को START करते है तो जो भी ANIMINATION आते है जैसे LOGO, BOOT ANIMINATION आदि वो सब KERNAL के द्वारा ही होते है
TYPES OF KERNEL
अगर हम बात करे ANDROID की तो उसमे होता है LINUX KERNEL
WINDOWS PHONE में आपको मिलता है ANTI KERNEL
IOS(APPLE IPHONE,MAC) में मिलता है DARVIN KERNEL
मैं आपको एक बता दू की IOS और WINDOWS एक CLOSE OPERATING SYSTEM होते है इसलिए आप इसमें KERNAL को नहीं बदल सकते पर ANDROID एक OPEN SOURSE है इसलिए आपको इसमें OPTION मिलता है की आप इसमें KERNAL को बदल भी सकते है
KERNEL VERSION को बदलने के फायदे
तो देखिये बहुत सारे ऐसे KERBAL है जो ये दावा करते है के आपके PHONE की PERFORMANCE को काफी हद तक अच्छा कर सकते है और ये बात सही भी है | क्योंकि जो भी काम होता है वो सभी KERNAL ही करता है इसलिए आप फ़ोन में PROCESSOR की स्पीड को तेज़ कर सकते है, फ़ोन की BATTERY LIFE को अच्छा कर सकते है और ऐसे ही बहुत सारे काम आसानी से कर सकते है और अपने फ़ोन को पहले से काफी अच्छा बना सकते है | जो ANDROID PHONE के लिए बहुत ही POPULAR KERNEL है उसका नाम है FRANCO KERNEL आप इसका इस्तमाल कर सकते है या फिर आप अपने फ़ोन के लिए और भी बहुत सारे KERNEL को खोज सकते है | पर आप एक बात का ख़ास ध्यान रखे की KERNEL CHANGE करने का PROCESS एक RISKY PROCESS है अगर आप ने ठीक तरह से नही किया तो आपका फ़ोन ख़राब भी हो सकता है और शायद वो सुबर ठीक न भी हो
मैं उम्मीद करता हु की kernel Kya Hota Hai Android Phone Me? Poori Jankari आप को पसंद आया होगा अगर आप kernel Kya Hota Hai Android Phone Me? Poori Jankari के बारे में और कुछ पूछना चाहते है या कुछ बताना चाहते है तो आप नीचे COMMENT BOX में COMMENT कर सकते है
0 Comments