Government Job सरकारी नौकरी के लिए क्या करें
सरकारी नौकरी पाने की चाह हमारे देश के अधिकतर छात्रों में होती हैं, कई राज्यों में तो सरकारी नौकरी पाना ही छात्रों का उद्देश्य होता हैं जिसके लिए वे शुरुआत से ही अपने लक्ष की ओर आगे बड़ते हैं| आज हम हमारी इस पोस्ट “Government Job सरकारी नौकरी के लिए क्या करें ” में बात करेंगे कि सरकारी नौकरी करने के लिए क्या करना पड़ता हैं और कैसे पाई जाती हैं सरकारी नौकरी Government Job.
सरकारी नौकरी कोई एक तरह की नहीं होती हैं, विभिन्न क्षेत्रों – विभागों में अनेकों पदों के लिए सरकार समय समय पर रोजगार समाचार, अख़बार, पत्रिका एवं इन्टरनेट के माध्यम से विज्ञप्ति निकालती रहती हैं | कुछ पदों के लिए सम्बंधित विभाग स्वयं चयन परिक्षा का आयोजन करता हैं तो कुछ रिक्तयां प्रतियोगी परीक्षाओं को देकर भरी जाती हैं |
Government Job सरकारी नौकरी के लिए क्या करें
आइये जानते हैं विभिन्न विभागों में भर्ती प्रक्रिया को समझने की कोशिश करते हैं |
पुलिस विभाग, बी.एस.एफ, भारतीय सेना में करियर
इस तरह के पदों के लिए आपकी शिक्षा से ज्यादा आपकी फिजिकल फिटनेस मायने रखती हैं किन्तु ऐसा भी नहीं है कि आपकी शिक्षा यहाँ काम नहीं आती हैं| इन विभागों में कई तरह के पदों पर भर्तियाँ निकलती रहती हैं जो 8th से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक के छात्रों के लिए होती हैं| अगर आप इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको रोजगार समाचार, अख़बार, इन्टरनेट पर एक्टिव रहना होगा साथ ही अपनी शारीरिक मजबूती बनायें रखने के लिए मेहनत करना होगी |
सरकारी बैंक में नौकरी (Jobs in Govt bank)कैसे पायें
कोई सरकारी बैंक हो या को-ऑपरेटिव सोसायटी आजकल इन बैंकों में जॉब पाने के लिए आपको (IBPS) इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग एंड पर्सनल सिलेक्शन द्वारा आयोजित (CWE) कॉमन रिटेन एग्जाम देना होगी यह परिक्षा हर वर्ष आयोजित की जाती हैं जो की बैंक में क्लर्क एवं ऑफिसर (Bank PO) के लिए होती हैं| आप जब यह परिक्षा पास कर लेते हैं तो IBPS आपको आपके द्वारा चाही गई बैंकों में से कोई एक में पदस्थ कर देता हैं | IBPS की ज्यादा जानकारी के लिए यह पोस्ट पड़ें – IBPS क्या हैं Bank clerk, PO कैसे बनें
प्रसासनिक विभाग में करियर (Career in IAS, IPS)
भारतीय प्रसासनिक विभाग में करियर बनाने के लिए आपको सबसे पहले आपका ग्रेजुएशन पूरा करना होगा जिसके बाद आप UPSC, PSC द्वारा संचालित CSE देना होगी| इस तरह की एग्जाम देने के बाद आप कलेक्टर, कमिश्नर आदि बन सकते हैं | “IAS कैसे बने” यह पोस्ट पड़े आपको इस विषय में अधिक जानकारी मिलेगी |
इसी तरह आप आईपीएस देकर पुलिस SP, DSP जैसे बड़े पदों पर कार्य कर सकते हैं |
केंद्र सरकार के विभागों में जॉब के अवसर (Jobs in central govt)
केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरी करने के लिए आपको SSC द्वारा आयोजित CGL, CHSL, JE, CAPF आदि एग्जाम देना होती है जिसके बाद आपका सिलेक्शन कमर्शियल टेक्स ऑफिसर, फ़ूड इंस्पेक्टर, इनकम टेक्स ऑफिसर जैसे बड़े पदों के लिए होता हैं आप यदि एसएससी से सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो यह पोस्ट पढ़िए – SSC क्या होता है पूरी जानकारी
शिक्षा क्षेत्र में करियर (Career in educational field)
अगर आप सरकारी स्कूल में टीचर बनना चाहते हैं तो आपको उसके लिए ग्रेजुएशन के बाद बीएड या डीएड करना होगा करना होगा जिसकी अधिक जानकारी आप हमारी पोस्ट BEd कैसे करें में प्राप्त कर सकते हैं | इसके आलावा कॉलेज में प्रोफेसर बनने के लिए आपको (NET) National eligibility test एवं (SET) state eligibility test देना होंगी| साथ ही आपको उच्च शिक्षा जैसे पीएचडी, ऍम फील आदि करना होगा|
Thanks ise share jarur kare
0 Comments