Hi. Aaj main aapke liye kuch naya leke aaya hu. Aaj main aapko dunia ki top website ke bare me bata rha hu....
To chaliye jante hain....
Top Most Popular Websites in the World 2016

Google जब से बना है, तबसे पहले number पे आता रहा है, क्यों की ये दुनिया का सबसे अधिक use किया जाने वाला search engine है. इस list के जरिये में आपके साथ Internet से जुड़े कुछ अहम् जानकारी share करना chatha hu.अगर आप Internet के user है तो आपको इन सबके बारे मेंजानना बहुत जरुरी है.

1. Google

Google world का सबसे मसहुर web search engine है.ये website बहुत सारे features देता है,जैसे आपको किसी चीज के बारे में जानकारी चाहिए तो उसका सारा detail आपको चुटकी में मिल सकता है. Google का सबसे मसहुर email service है Gmail, जिसके जरिये हम अपना mail account भी बना सकते हैं.Google website के जरिये हम विश्व की तमाम जानकारियों सहित web pages, images और videos भी search कर सकते हैं.Google smartphones के लिए social networking tools, organization tools और chat tools की सुविधाएं भी देता है जैसे Google+. इन्ही कारणों की वजह से Google आज टॉप मोस्ट पोपुलर website है.

2. Facebook

Facebook world का दूसरा मोस्ट पोपुलर website और मोस्ट visited online social networking site है.इस website के जरिये हम दुनिया के किसी भी कोने में रह रहे दोस्तों के साथ आराम से उनसे बात कर सकते हैं,video calling कर सकते हैं,photo शेयर कर सकते हैं.2004 में इसकी शुरुवात Mark Zuckerberg ने की है और तबसे लेकर अब तक इसकी लोकप्रियता बढती जा रही है.पुरे विश्व में Facebook के 1 billion से ज्यादा users हैं.Users के परेशानियों को कम करने के लिए Facebook समय-समय पर अपने features को update कर रहा है उनमे से एक है fake accounts को हटा रहा है.

3. YouTube

YouTube एक अत्याधिक बड़ा video sharing website हे जिसको Google ने $1 billion में ख़रीदा है. इस website के जरिये हम अपने videos को पुरे विश्व में upload, tag और share कर सकते हैं. YouTube में हमें विभिन्न प्रकार के videos देखने को मिलते हैं जैसे music videos, educational videos, TV daily shop clips, entertaining videos etc. ये मसहुर website user account फ्री registration करने का भी प्रस्ताव प्रदान करता है जिसके वजह से कोई भी व्यक्ति या organization अपने video materials आसानी से upload कर सकते हैं.

4. Yahoo

Yahoo भी एक प्रचलित web search engine है.Yahoo एक American Multinational Technology Company है जो California में स्तिथ है. Yahoo US का सबसे मसहुर website है. इसकी लोकप्रियता web portal और उससे जुडी सेवाएं जैसे Yahoo! Mail, Yahoo! News, online mapping, social media accounts etc. की वजह से जाना जाता है. Yahoo के मुताबिक आधे अरब से ज्यादा users को हर महीने 30 भाषाओं में उपलब्ध कर उन्हें अपनी तरफ आकर्षित करता है.
5.Wikipedia

Wikipedia दुनिया का सातवां सबसे ज्यादा दर्शको का पढ़ा जाने वाला मोस्ट पोपुलर website है. इसकी शुरुआत January 15,2001 में हुयी थी तब वो सिर्फ एक भाषा में शुरू किया गया था English भाषा में, जैसे जैसे इसकी लोकप्रियता बढ़ने लगी वैसे ही Wikipedia में बहुत सारे भाषाओँ में article छोड़ना शुरू कर दिया. और आज के वक़्त में Wikipedia पर कम से कम 38 million articles 250 अलग अलग भाषाओँ में मौजूद है. हर महीने इस website में लगभग 500 million दर्शक अपनी जानकारियों को हासिल करते हैं.

6. Twitter

Twitter एक online social networking website है जो अपने users को इस योग्य बनता है की वो 140-character messages को पढ़ और भेज सकते हैं जिसे “tweets” कहा जाता है. इस website को दुनिया भर में इस्तेमाल किया जा रहा है और इसमें कोई भी व्यक्ति बिलकुल मुफ्त में register कर सकता है. जिस user ने इस website पर register किया है केवल वही user अपने messages पढ़ और भेज सकते हैं, और दुसरे users जिसने register न किया हो वो सिर्फ tweets को पढ़ सकते हैं. Twitter की शुरुआत July 2006 में हुआ और आज इस website में कम से कम 500 million users ने अब तक register कर लिया है. और इसी तरह twitter ने अपनी जगह टॉप 10 मोस्ट पोपुलर website में बना ली है.

7.LinkedIn

LinkedIn एक business-oriented social networking service है जिसका headquarter California में है और पुरे विश्व में 30 cities में इनके office हैं. ये website खास कर प्रोफेशनल networking के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इस website में users को विभिन्न प्रकार के recruitments के बारे में जानकारी मिल जाती है और जिनका business है वो अपने लिए काबिल candidates भी ढूँढ़ कर hire कर सकते हैं. LinkedIn में 400 million registered users 200 से ज्यादा countries में है. ये website 24 भाषाओँ में उपलब्ध है.
Aapko ye jankari kaisi lagi cmment kar ke jarur batyega.....

Thanks